We help you to get your goal with extra incomes and quality products
Your experts will guide you to maximize the potential
We offer Certified quality and effective Products
स्वाबलंबन, दृढनिश्चय, कठोरपरिश्रम और ईश्वर कि असीम एक साथ एकत्र हो जाये तो जो इन्सान बनेगी वो है दीपा कुमारी उर्फ़ दिशानी| परेशानी इनके साथ हमेशा बनी रही कहते है ना कि जो सबसे योग्य होता है कठिन रोल उसे ही दिया जाता है ताकि वो बखूबी बेहतर कर सके | जब ये बचपन के भोलेपन में ही थी उसी समय इनके पिता जी का देहांत हो गया तब इन्होने जाना कि लोग कैसे बदल जाते है कैसे अपने भी पराये जैसे व्यवहार करने लगते है सारे रिश्ते नाते कि हकीकत तभी पता चलता है जब आप परेशानी में हो , बिना विचलित हुए इन्होने अपने जीवन के प्रराम्भिक संघर्ष आभाव के बिरुद्ध छेरी| पिता जी इनके बहुप्रतिभाशाली और कर्मठ थे और माँ बहुत समझदार, मेहनती और संघर्षशील हैं जिन्होंने धर्य के साथ परिवार कि बागडोर अपने हाथ मे ली जब कोई भी अपने साथ देने को तैयार ना थे , प्रतिकूल परिस्तिथी में अपना संघर्ष आरम्भ किया उस समय घर हो या बाहर जो कदम से कदम मिलकर माँ के संघर्ष में चट्टान कि तरह साथ दे रही थी तो वो दीपा थी जो हनुमान कि तरह माँ कि सहायक बनी रही | चाहे घर मे छोटी बहनों को देखरेख करना हो या ऑफिस ऑफिस जाना हो हर जगह वो माँ कि सहायक थी |इन्होने अपनी बहादुर माँ कि संघर्ष को बहुर निकट से देखा और समझा , इन्होने पाया कि यदि बीमारी से घर के कमाऊ लोग गुजर जाने पर घर पे क्या क्या आफत आता है| असमय ही इन्होने अपनी बरी बहन को खो दिया , बरी मुश्किल से परिवार राहत में आया था ये नयी परेशानी ने घर को सकते में ला दिया , लेकिन इन्होने धैर्य बनाये रखा और खुद को संघर्ष के मैदान में खरा कर लिया, बहुत कम उम्र में शादी कि और उथल पुथल मचे परिबारिक समस्या को शांत किया और अपने जीवन के दुसरे महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया| ईश्वर कि कृपा से इन्हें अच्छा ससुराल मिला जहां इनकी सासु माँ और ननद ने इनका भरपूर सहयोग किया,पति भी सहयोगी के रूप में रहे| जहां इन्होने घर के दायित्व के साथ साथ बिभिन्न प्रकार कि पढाई करती रही तो इन्हें इस बात का ज्ञान हुआ कि सभी बीमारी कि दवा तो आयुर्वेद में उपलब्ध है जो प्रकृति के साथ साथ हमारे शरीर के भी अनुकूल है बहुत सी दवा तो हमारे रशोई में ही है बहुत सा दवा तो हमारे बाग बगीचे में उपलब्ध है| इन्होने पाया कि आयुर्वेद वि श्व की सबसे पुरानी चि कि त्सा प्रणालियों में से एक है, जिसका शाब्दि क अर्थ है“जीवन का ज्ञान”। इसे वि श्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी एक पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्वीकार किया गया है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की तुलना कभी भी मॉडर्न मेडिसिन सिस्टम से नहीं की जा सकती है, क्यों कि इनका शरीर पर काम करने का तरी का एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां एलोपैथि की दवाएं रोग से लड़ने के लिए डिजाइन की जाती हैं, वहीं आयुर्वेदि कि औषधियां रोग के विरुद्ध शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती हैं, ताकि आपका शरीर खुद उस रोग से लड़ सके। आयुर्वेदि कि चिकित्सा के अनुसार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए शरीर, मन व आत्मा (स्वभाव) का एक सही संतुलन रखना जरूरी होता है और जब यह संतुलन बिगड़ जाता है तो हम बीमार पड़ जाते हैं।इसी लिए, आज भी इसमें किसी रोग का उपचार या उसकी रोकथाम करने के लिए हर्बल दवाओं के साथ-साथ विशेष प्रकार के योग, व्यायाम और आहार बदलाव आदि की भी मदद ली जाती है। इन्होने अपने पति डॉ नितेश कुमार मिश्र से बात कि कैसे बीमारी कि बजह से एक हसता खेलता परिवार आर्थिक बिपन्नता में धंस जाता है इसलिए मै नहीं चाहती कि जैसे मेरे परिवार के साथ हुआ वैसा और किसी के साथ हो|जैसा मेरे परिवार के साथ हुआ वैसा किसी के साथ भी हो इसलिए मै पारिवारिक दायित्व के साथ साथ सामाजिक दायित्व भी पूरा करना चाहती हू/ दीपा जो अपने नाम के अनुसार दसो दिशा में ज्ञान के द्वारा लोगो में योग आयुर्वेद तथा सही खान पियन रहन सहन के बारे में लोगो को जागरुक करने लगी/लोगों को बताने लगी कि कैसे कैसे बीमारियाँ जीवन के सभी अरमान जरुरत शौक को मार कर आदमी को कुंठित और दुराचारी बनाताहै/ लोग इनसे प्रभावित हो कर अपने जीवन स्तर को उठाने लगे/ इसी दौरान इनहे आयुर्वेदिक कंपनी खोलने का बिचार आया फिर इन्होने अपने पति कि सहायता से भवप्रिया वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली जिससे वो अधिक से अधिक लोगो कि मदद कि जाये/
With a career oriented approach Bhavpriya Wellness has launched best plan with best and secured earning through automated returns .
Bhavpriya Wellness motivates yourself taking time to look after your physical, social, and mental health can enhance motivation.
The concept of interpersonal relationship involves social associations,connections,affiliations between peoples .
We provides people make progress in their lives in order to attain greater fulfillment in day-to-day lives
2024 - All Rights Reserved - Bhavpriya Welness Pvt Ltd