Mission & Vision

  • Home
  • Mission & Vision

Our Mission

हमारा Mission है कि हम प्रकृति को मानव के और निकट लावे उन्हें गमले कि संस्कृति से खेत,नदी,पहाड़, जंगल कि संस्कृति से तादाम्य स्थापित करना| जिस जरी बूटी पेर-पौधे को लोग गन्दगी,कुराकचारा समझकर मिटा रहे है उसका महत्व लोगो को समझाना-बतलाना जिससे कई बहुमूल्य जरी-बूटी पेर-पौधे जो लुप्त हो गए या लुप्त प्राय हो रहे है उसका संरक्षण करना| पेर-पौधे,वनस्पति जो हमलोगों के लिए उपकारी है जो मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है को हमें संरक्षण और संवर्धन करना है ताकि हमारे आनेवाले पीढी का अस्तित्व कायम रह सके| हम अपने पूजा-पाठ में जिन-जिन फुल-पत्ती या फल का प्रयोग करते हैं वो सब तो पूजा के लिए उपयुक्त है ही साथ ही उसका औषाधीये महत्व भी है जब हम इनका स्पर्श करते है तो इससे हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिसका प्रमाण हमलोगों ने कई बार अपनी आँखों से इसी समाज में देखा भी है| विचारियेगा जरुर| हमारा रसोईघर भी छोटा-मोटा औषाधलाये हीं हैं जब हम इसका महत्व समझेंगे तो कई प्रकार के बीमारी से बच सकते हैं| रसोईघर में जिसे हम मशाला समझ रहे है उसमे औषधिये गुण बहुत है| हमें सिर्फ उसका गुण-दोष और उपयोग जानना होगा| हमारे आसपास जितने फुल-पत्ती है सभी उपयोगी और गुणों से भरा हुआ है| इनसब जानकारी के साथ हम चिर-स्वस्थ्य कि कामना सभी के लिए करते हैं|य|

Our Vision

हमारा Vision है कि हम आम जनों के दैनिक जरूरतों को सरल व सुलभ तरीके से पूरा करे| अभी हमारी कम्पनी के पास मात्र 20 प्रोडक्ट है जो सभी प्रभावशाली व गुणकारी है लेकिन कम्पनी भविष्य में अपने उत्पाद कि श्रंखला व संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी ताकि हमारी पहुँच हर घर तक हो जिससे हम लोगो कि स्वास्थ्य जरुरत कि पूर्ति कर सके| जब हम इस कम्पनी के साथ जुरते हैं तो आप एक परिवार के साथ जुरते हैं जिसका उद्धेश्य ही है “सभी सुखी हो सब का कल्याण हो”| यहाँ कम्पनी के शेयरधारक हो या मैनेजमेंट टीम हो या कंपनी से जुरे सभी व्यवसायी या व्यक्ति सभी कंपनी के परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं इसलिए कंपनी के हित में सभी का साझा हित है| अभीतक यह आम धारणा है कि कंपनी प्रोडक्ट का उत्पाद करेगी और आमजन उसका उपभोग करेगी| जिसमें लाभांश में सभी भागीदार होते है जैसे-कंपनी,सप्लाई चैनल,प्रचारक,आदि| सिर्फ उपभोक्ता या सामान्यजन को लाभांश में हिस्सा नहीं मिलता है| हमारी कम्पनी इस मिथक को तोरकर आमजन को भी उसके द्वारा सालभर में ख़रीदे गये उत्पाद पर फ्री भावचर देगी जिसका उपयोग वो सामान खरीदने में कर सकती है| कम्पनी अपनी सलाना शुद्ध मुनाफा का 10% से एक कोष बनायेगी जिसमे कम्पनी से जुरे अन्य लोग जब जरुरत हो वो इससे अपना आर्थिक सहयोग ले सकते हैं| Bhavpriyawellness private limited कि वित्तीय स्थिति बहुत ही सुदृढ़ और टिकाऊ है| कंपनी के रूप में आने से पहले निजिरूप में हमें अपनी प्रोडक्ट कि ग्राहक संतुष्टि कि फीडबैक बहुत अच्छा रहा| जिसमे समय पर आपूर्ति व गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स की आपूर्त्ति हमारी पहली प्राथमिकता रही है| Employee की संतुष्टि और उसका कौशल विकाश हमेशा से हमारी प्राथमिकता में रही| सिर्फ मुनाफा कामना ही हमारा उद्धेश्य नहीं है हमारा उद्धेश्य सामाजिक दायित्व और स्थायित्व पर भी रहा है ताकि हमसे जुरे लोगों का जीवन वेहतर से वेहतरहो सके बिलकुल एक परिवार कि तरह|


FOR MORE DETAILS KINDLY CONTACT US ON

+91-7050603071